लखनऊ :
बीमार हालत में मिला युवक, इलाज दौरान मौत ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक बीमार हालत में मिले युवक की इलाज दौरान ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गई।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि समय गढी कनौरा स्टेडियम के पास 45 वर्षीय जगश्याम पुत्र लालता प्रसाद बीमारी हालत में पड़ा मिला था। जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस ने उसे इलाज के लिए नजदीकी रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत नाज़ुक देख डॉक्टर ने उसे ट्रामा रेफर कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था और बिजली मकैनिक का काम करता था । लेकिन उसके पैरों पर इन्फेक्शन हो गया था जिसके कारण रक्त स्राव हो रहा था तथा वह शराब पीने का आदी था। पुलिस ने उसे बीमार अवस्था में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भेजा था जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।