गुरुवार, 22 मई 2025

लखनऊ :पुलिस ने तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।||Lucknow:Police arrested three clever thieves and recovered stolen goods.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस टीम ने बंद घरों की रैकी कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित कनौसी पुलिया के पास से बुधवार को गिरफ्तार उनके पास से चोरी का माल बरामद किया। गिरफ्तार शातिरो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
विस्तार :
इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपना परिचय सचिन कुमार उर्फ लवकुश कुमार पुत्र बैजू कुमार निवासी जरवल रोड छतौनी चौराहा ग्राम कोरीनपुरवा थाना बम्भुआ जनपद गोण्डा हालपता थाना अलीगंज व दूसरे ने अल्ताफ खान पुत्र विराज पाण्डेय टोला थाना अलीगंज लखनऊ निवासी व तीसरे ने परिचय नुरुद्दीन उर्फ समीर पुत्र मो शमी ग्राम अलहियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराईच व हालपता डण्डईया थाना अलीगंज लखनऊ निवासी के रूप में दिया है।
पकड़े गए शातिरों के पास से एक चैन अंगूठी झुमका सीसा के नग जड़े, दो चांदी का ब्रेसलेट सहित 2970 रुपये नगद , तीन मोबाईल फोन, आधार कार्ड, यूको बैंक डेबिट कार्ड व एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड समेत स्कूटी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार सभी मित्र हैं एक दूसरे के परिचित हैं। रैकी कर घर में चोरी घटना को अंजाम दे चोरी के माल को आपस में बांट लिया करते थे। पकड़े गए शातिरों ने बीते 13 मई को थाना क्षेत्र स्थित सिन्धु नगर में चोरी की घटना कबूल किया है शातिरों को बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।