गुरुवार, 22 मई 2025

लखनऊ : बेखौफ चोरो ने घर का ताला तोड़ चोरी कर ले गए लाइसेंसी बंदूक व समान।।|Lucknow : Fearless thieves broke the lock of a house and stole the licensed gun and other items.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेखौफ चोरो ने घर का ताला तोड़ चोरी कर ले गए लाइसेंसी बंदूक व समान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र गीतापल्ली में अकेले रह रहे एक अधेड़ के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने बक्से मे रखी लाइसेंसी बंदूक समेत अन्य समान चोरी कर ले गए। वापस घर लौटे पीड़ित ने घर का ताला टूटा देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे और पीडित ने थाना कृष्णा नगर मे लिखित तहरीर देते हुए  शिकायत की है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर इलाके के गीतापल्ली में योगेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व० राम इकबाल मिश्रा अकेले ही रहते है जबकि उनके दोनों बेटे दिल्ली में रहकर नौकरी करते है । पीड़ित के अनुसार वह बीमारी के चलते सर्दियों में अपने बेटों के पास दिल्ली चले जाते है और गर्मियों में वापस घर लौटते है। पीड़ित के अनुसार वह अक्टूबर माह में दिल्ली चले गए थे और बीते 16 अप्रैल को वापस लखनऊ लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था घर में चोरी की आशंका होने पर पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में पीड़ित ने अपने कमरे में जाकर देखा तो बक्से से एसबीबीएल एक नाल की लाइसेंसी बंदूक चोरी हो चुका था ।पीड़ित की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।