लखनऊ :
पदों में कटौती को लेकर सिंचाई विभाग के मान्यता प्राप्त संगठनों ने किया प्रदर्शन।
◆सिंचाई विभाग के डेढ़ दर्जन संवर्गों के पदों को होना है समाप्त।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के लगभग डेढ़ दर्जन संवर्गों के पदों को समाप्त करने वाले जारी शासनादेश के विरोध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु सिंचाई विभाग के समस्त मान्यता प्राप्त संगठनों द्वारा घोषित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने काला फीता बॉधकर विरोध जताया । विरोध प्रदर्शन का में शामिल कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य सिंचाई विभाग के बडी संख्या में सींचपाल, नलकूप चालक, रनर, टिंडैल आदि पदों को मृत संवर्ग में घोषित कर उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुन्शी आदि तमाम पदो में कटौती किये जाने के निर्णय के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने हेतु प्रस्तावित हैं । सिंचाई विभाग के प्रदेश के मान्यता प्राप्त समस्त कर्मचारी संगठनों ने पदाधिकारियों ने बुधवार अपराह्न बैठक कर मांग करते हुए कहा कि कर्मचारी व किसान विरोधी शासनादेश को निरस्त करने की मांग की । बुधवार को हुई बैठक में चरणबद्ध तरीके से आगे के विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर चर्चा की गई ।