लखनऊ :
दबंगों ने युवक की पीटाई कर किया मरणासन्न,इलाज के दौरान मौत ।।
◆मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पूर्व दोस्तों संग बड़े भाई के रिसेप्शन के बाद दोस्तों संग पार्टी मनाने निकले युवक की पिटाई करने के बाद दबंगों ने सिर पर डंडे से हमला कर सर फोड़ फरार हो गए। जिसकी इलाज के दौरान कमांड अस्पताल में मंगलवार रात्रि मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आशियाना पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार प्रांत भोजपुर के रहने वाला 30 वर्षीय सुमित सिंह पुत्र मनोज सिंह पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ में वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 7 में बड़े भाई अमित मां आरती व बहन अन्नू के साथ रहकर सरोजिनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था। जबकि मृतक के पिता मनोज कुमार सिंह आर्मी में लांस नायक है उनकी वर्तमान तैनाती पश्चिम बंगाल में कोलकाता है। मृतक के बड़े भाई अमित का आरोप है कि उसकी शादी बिहार से हुई थी । जिसके पश्चात 17 मई को उसका रिसेप्शन था घर में रिश्तेदार सहित सारे लोग मौजूद थे इसी दौरान 18 मई की शाम उसका भाई सुमित को दोस्त रौशन ने फोन करके पार्टी के लिए बुला लिया और रात्रि लगभग 8:45 पर दोस्त रोशन ने बताया सुमित दोस्तों शिवम,रोशन एवं एक पुलिस वाला बता आशियाना स्थित न्यू गड़ौरा एलडीए कॉलोनी के पास अज्ञात लोगों द्वारा भाई सुमित संग मारपीट कर डंडे से पिटाई कर सर फोड़ नाले में गिराए जाने व हमलावर फरार की जानकारी दे नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में पहुंचाए जानें की जानकारी दी। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने भाई सुमित की गंभीर हालत देख लोकबंधु अस्पताल से रिफर करा इलाज के लिए कमांड अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात सुमित की मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशियाना पुलिस के अनुसार मृतक सुमित के बड़े भाई अमित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित के फुटेज खंगालें जा रहे हैं।