गुरुवार, 22 मई 2025

लखनऊ : अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या हुआ गिरफ्तार।||Lucknow : Husband arrested for murdering wife on suspicion of illicit relations.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या हुआ गिरफ्तार।
◆हत्या के बाद लूट व हत्या का अलाप रहा था राग,पुलिस ने किया खुलासा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र में एक पति ने अवैध सम्बंधो के शक में गर्भवती पत्नी को घुमाने के बहाने घर से बाइक से ले जाकर चाकू से पेट में वार कर हत्या कर दिया।  जिसके बाद शव को थाना मोहनलालगंज  क्षेत्र के राजाखेड़ा गांव के पास नहर पटरी के किनारे फेक कर एक्सीडेंट में मौत होने का राग अलापने लगा।
ग्रामीणों की सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर  जांच पड़ताल शुरू की तो पेट में चाकू का घाव दिखा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या किये जाने की बात कबूली। मृतका के नाना की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना सुशांत गोल्फ सिटी के सेवई गांव में आसिफ अपनी पत्नी मुस्कान (30 वर्ष) व बेटी फैजी (6 वर्ष) व अपनी मां के साथ रहता है आसिफ ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर मुस्कान निवासी शाहगंज जनपद जालौन से एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। कुछ महीनो से आसिफ को शक था उसकी पत्नी मुस्कान किसी युवक से फोन पर बात करती है और उसके अवैध सम्बंध है जिसे लेकर आये दिन पत्नी से विवाद होता था। मुस्कान चार माह के गर्भ से थी लेकिन आसिफ को शक था बच्चा उसका नही है जिसके चलते पत्नी पर गर्भपात कराने का दबाब भी बना रहा था लेकिन वो तैयार नही हुयी। जिसके बाद पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची और बीते मगंलवार की रात घुमाने के बहाने घर से बाइक से घर से बाहर ले गया। इधर उधर घुमने के बाद पत्नी के पेट में चाकू से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी शव को मोहनलालगंज क्षेत्र राजा खेड़ा गांव के पास नहर पटरी के किनारे शव को फेकने के साथ ही बाइक को झाड़ियो में फेककर दुर्घटना में मौत दिखाने की साजिश रची। 
घटना की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर मौजूद पति को हिरासत में लेकर थाने लाकर कड़ाई पुछताछ शुरू की तो कुछ घंटो में टूट गया और हत्या करने की बात कबूल कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया मृतका के नाना के द्वारा दी गयी तहरीर पर पति, सास, ससुर व देवर के विरूद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
◆पहली पत्नी को तलाक दे की थी कोर्ट मैरिज।
 मृतका के नाना अशरफ अली ने बताया उसकी बेटी शबाना की पच्चीस साल पहले मौत हो गयी थी जिसके बाद से नातिन मुस्कान को उसने अपने पास रखकर पाला था,मुस्कान की छःसाल पहले शादी की थी लेकिन तलाक हो गया पहले पति से उसे बेटी फैजी थी एक साल पहले रिश्तेदारो ने लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी के सेवई में शादी के लिये लड़के आसिफ का नाम बताया था लखनऊ आकर रिश्ते की बातचीत करने पर परिजनो ने आसिफ का पहली पत्नी से तलाक होने की बात बताई थी, जिसके बाद दोनो के रिश्ते की बात पक्की हो गयी थी जिसके बाद कोर्ट मैरिज कर अपनी बेटी को साथ लेकर नातिन मुस्कान आसिफ के साथ रहने लगी थी।