गुरुवार, 22 मई 2025

गोण्डा- मजार के किनारे जेसीबी से हो रही खुदाई के दौरान मिट्टी के ढहने से उसमे दबकर 3 की मौत, एक व्यक्ति हायर सेंटर के लिए रेफर

शेयर करें:
गोण्डा- थाना छपिया क्षेत्र अंतर्गत पिपरा माहिमगांव में स्थित मासूम-ए-मिल्लत की मजार के दोनों तरफ जेसीबी से हो रही खुदाई के दौरान मिट्टी के ढहने से किनारे पर मौजूद 3 लोगो की दबकर मौत हो गई। घटना मे एक व्यक्ति गंभीर जख़्मी हो गया है जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
छपिया थानाध्यक्ष ने बताया की 21 मई को पिपरा माहिमगांव में स्थित मजार के दोनों तरफ उनके पुत्र फरजान रजा के देख रेख में रात्रि करीब 9 बजे जेसीबी से मिट्टी खुदाई हो रही थी। इसी बीच एकाएक मिट्टी के ढहने से किनारे पर मौजूद फरजान राजा, शकील मोहम्मद, फ़क़ीर मोहम्मद व अशद उस मिट्टी के ढेर में दब गए। इन सबको मौजूद ग्रामीणों की मदद से निकालकर CHC सादुल्लाहनगर उपचार हेतु ले गए। यहाँ पर शकील मोहमद (50 वर्ष) निवासी पिपरामहिम, अशद (14 वर्ष) निवासी पिपरामहिम व फ़क़ीर मोहम्मद (20 वर्ष) निवासी रजवापुर थाना मनकापुर की मृत्यु हो गयी। शेष बचे फरजान (38 वर्ष) को बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है की मजार को बेहतर बनाने हेतु कार्य हो रहा था, उसी दौरान यह घटना हो गई।