लखनऊ :
प्रेमिका के घर मे युवक की मौत,हत्या का आरोप,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में बीते मंगलवार की रात एक युवक अपने प्लाट के बगल पड़ोसी के घर में मरणासन्न हालत में मिला। सूचना के बाद पहुचे परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी पति पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनी नगर के चिल्लावां निवासी मुलायम सिंह यादव के मुताबिक उनका प्लाट तपोवन नगर आजाद नगर में है जहां पर गाय पाल रखी है। रोजाना की तरह उनका छोटा भाई अर्पित (21) मंगलवार की शाम गाय को चारा देने प्लाट पर गया था। वहीं प्लाट के पास ही रहने वाले उसके फूफा मिश्रीलाल ने उसे सूचना दी कि अर्पित पड़ोस में रहने वाले छोटू मौर्य उर्फ राजकुमार के घर में बेहोश की हालत में पड़ा है। सूचना के बाद मुलायम जब वहां पहुंचा तो उसका भाई अर्पित चारपाई पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। आनन फानन उसे लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मुलायम का कहना है कि बाद में जब वह छोटू मौर्य के घर मामले की जानकारी करने पहुंचा तो छोटू मौर्य और उनका पूरा परिवार घर से फरार हो चुके थे। जिसको लेकर मुलायम ने छोटू मौर्य और उसके परिवार पर अर्पित की हत्या करने का संदेह जताते हुए थाने में तहरीर दी।
घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
◆दो वर्षो से चल रहा था प्रेम प्रसंग।
पुलिस की माने तो उसे शुरूआती जांच में पता चला कि अर्पित का उसके प्लाट के बगल रहने वाले छोटू मौर्य की पत्नी से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात को लेकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। लेकिन बाद में जब पुलिस ने छोटू मौर्य और उसकी पत्नी की तलाश शुरू की तो काफी देर तक उनका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पुलिस पूछताछ में छोटू की पत्नी ने बताया कि अर्पित उससे कई बार कहीं भाग चलने की बात कर चुका था। मंगलवार रात भी उसने महिला से यही बात कही। जिस पर उसने भागने से मना कर दिया। इससे नाराज अर्पित ने महिला के घर के अंदर ही कमरे में फांसी लगा ली। इस घटना से महिला बेहोश होकर गिर गई। बाद में पड़ोस के एक युवक को बुलाकर अर्पित को फांसी
से नीचे उतारा गया। तब वहां आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से डरी सहमी सुमन और उसका पति छोटू मौर्य घर में ताला बंद कर भाग गए।
◆पुलिस से नाराज परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन।
बुधवार शाम 4 बजे
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को मृतक युवक का शव गांव पहुंचा तो पुलिस पर काफी समय बीतने के बाद भी रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाते हुए नाराज ग्रामीणों ने अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास कानपुर रोड की दोनों पटरियां जाम कर दी। सड़क जामकर प्रदर्शन होते देख पहुंची पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें शांत किया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सुमन मौर्य व उसके पति छोटू मौर्या को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही दोनों आरोपियों से
पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।