लखनऊ :
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के समान में निकली तिरंगा यात्रा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा के नेतृत्व में वन्दे मातरम भारत माता की जय नारों संग भारतीय सेना के समान में बाइक से तिरंगा यात्रा कृष्णा नगर इलाके के इन्द्रलोक कालोनी से भारत माता मंदिर तक निकाली गई । इस दौरान चित्रगुप्त नगर वार्ड पार्षद नरेन्द्र पाल, रत्न पाल सिंह, अंकित मिश्रा मण्डल उपाध्यक्ष, राहुल शर्मा, विनोद गौतम, राजीव मिश्रा, राकेश तिवारी,जे पी यादव,शाशंक श्रीवास्तव,शिव कुमार शुक्ला सहित भाजपा नेताओं सहित समर्थक शामिल रहे । इस दौरान भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने कहा कि जहां हर भारतीय सेना के इस साहस और पराक्रम को प्रणाम कर रहा है और तिरंगा यात्रा निकालकर उनका अभिनंदन कर रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भारतीय पहलगाम में मारे गए हमारी बहनों के सुहाग का हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया है। जिसके चलते पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय सैनिकों का अभिनंदन कर रहा ।