लखनऊ :
इस्टाग्राम पर फेक आईडी बना छात्रा की फोटो किया वायरल,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक 11वीं की छात्रा का उसके कोचिंग क्लास के दोस्तो ने फोटो खींच लिया और छात्रा पर दबाव बना ब्लैकमेल करने लगे। छात्रा ने दोस्तो का नंबर ब्लाक किया तो आरोपितों ने इंस्टा पर फेक आईडी बना फोटो वायरल कर दिया जिसकी जानकारी होने पर छात्रा की मां ने आशियाना थाने पर नामजद शिकायत की है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार कानपुर रोड़ एलडीए कॉलोनी आशियाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी छात्रा के मां के अनुसार उसकी पुत्री दसवीं में पढ़ाई के दौरान पॉवर हाउस चौराहे पर एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी कोचिंग के ही दो छात्रों ने उनकी पुत्री का फोटो खींच लिया था उसमें से एक छात्र लगातार उनकी पुत्री से मिलने का दबाव बनाता था और न मिलने पर इंस्टा पर भद्दी भद्दी गालियां देता था जिससे उनकी पुत्री काफी मानसिक दबाव में रहती थी जिसकारण उसकी दसवीं की रिजल्ट का नंबर भी कम आया । मां के अनुसार बीते 18 मई को उनकी पुत्री ने अपने सारे एकाउंट ब्लाक कर दिए उसके एक घंटे बाद ही आरोपितों ने इंस्टा पर एक फेक आईडी बना छात्रा का फोटो वायरल कर दिया जिसकी जानकारी उन्हें उनकी बेटी के एक दोस्त के जरिए हुई। जानकारी होने पर किशोरी की मां ने आशियाना थाना पहुंच पुलिस आरोपित छात्रों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस आईटी समेत धमकाने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।