शनिवार, 24 मई 2025

आजमगढ़ : नवागत थानाध्यक्ष को चोरों ने दी चुनौती,नगदी समेत लाख का समान किया पार।||Azamgarh: Thieves challenged the newly appointed police station in-charge and stole goods worth lakhs including cash.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
नवागत थानाध्यक्ष को चोरों ने दी चुनौती,नगदी समेत लाख का समान किया पार।
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
  दो टूक : आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के खजुरी धनेजपट्टी गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में  रखे हुए 3 जोड़ी गहनों के साथ एक लाख नगदी और घर में लगे  इन्वर्टर और बैटरी भी उठा ले गये । इतना ही नहीं चोरों ने घर में रखी 8 साड़ी भी अपने साथ उठा ले गये। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित संत राम शर्मा पुत्र राम लगन शर्मा एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे और उनकी  पत्नी भी शादी समारोह में गई थी। पीड़ित ने बताया की मेरे घर का मेंन दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश किये थे। मेरे घर के बगल के ही रहने वाले एक युवक ने जब मेरे घर का दरवाजा खुला देखा तो उसने हमे सूचना दी कि आपके घर का दरवाजा खुला है और आप के घर के दरवाजा का ताला भी टूटा हुआ है। जैसे ही हमको ये सूचना सुबह मिली तो प्रार्थी ने सबसे पहले इसकी सूचना 112 पर दी। घर से फिर अहरौला थाने पर जाकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्रवाई की माग की है।