शनिवार, 24 मई 2025

आजमगढ़ : संगठन सृजन को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक।||Azamgarh : Congress held a meeting regarding creation of organization.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
संगठन सृजन को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक।
कांग्रेस ही है जो दे सकती है भाजपा का जबाव : अवधेश कुमार सिंह    
 ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
  दो टूक ,आजमगढ़ जनपद के मार्टीनगंज तहसील के फुलेश स्थित बृंदावन मैरिज हाल में ब्लाक स्तरीय संगठन सृजन को लेकर बैठक किया गया । इस दौरान मार्टीनगंज ब्लाक में कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर रणनीति बनायी गयी । वही वक्ताओ के द्वारा  मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

 जिला अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह  मुन्ना राय और निवर्तमान प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे भारत मे कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन अभियान चला रही है ,अभियान के तहत नए संगठन का निर्माण किया जा रहा है । प्रदेश में 5 स्तरीय संगठन का सृजन किया जाएगा है । पार्टी की आगामी 100 दिन की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है । 100 दिन के अंतर्गत हम लोगों ने मिलकर कांग्रेस पार्टी का बूथ  स्तर तक संगठन खड़ा करेंगें । किसी भी संगठन में जबतक अनुशासन नही होगा । तबतक संगठन मजबूत और सशक्त नही होगा । पार्टी संगठन में अनुशासन और अत्यंत आवश्यक है । वही मौजूदा भाजपा सरकार पर वक्ताओ ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग जाति और धर्म की राजनीति की रोटी सेंक रही है। अब अब धीरे धीरे भाजपा की कलई खुल रही है । भाजपा का जबाब कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है । क्योकि देश के कोने कोने में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में मौजूद हैं । कांग्रेस का संगठन देश मे हर जगह फैला  हुआ है । कांग्रेस ही जनता अब कांग्रेस की तरफ देख रही है । आने वाला भविष्य कांग्रेस का ही है । क्योंकि पूरे देश सबसे बड़ी पार्टी है । 
  इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार सिंह,अनिल नारायण सिंह,चंद्रपाल यादव , सुरेंद्र सिंह ,अखिलेश सिंह ,तुफैल अहमद ,बृजेश सिंह,राम किशुन राजभर , मुन्नू ,सिराज्जुद्दीन ,साहिल आज़मी, योगेश सिंह,प्रवेश सिंह,आकाश सिंह ,अनिल कश्यप ,उमेश सिंह गौतम ,आशीष सिंह ,सूरज सिंह मो सहलाब खान ,अफजल , सजुल्लाह खान , पीयूष सिंह ,अरबिंद ,तेज बहादुर यादव आदि लोग रहे । अध्यक्षता राम किशुन राजभर एवं  संचालन अनिल नारायण सिंह ने किया ।