लखनऊ :
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्यों का डी एम ने लिया जायज़ा।।
दो टूक : लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी0 ने शनिवार को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत चिन्हित 50 ग्राम पंचायतों में एक रूपये में स्वच्छता अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत ढकवा और नविपनाह का औचक निरीक्षण किया गया।
विस्तार:
शनिवार को जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा लखनऊ के ग्राम पंचायत ढकवा पहुंच कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्यों जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सेक्रेट्री द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में लगभग 526 लोग है, जिसमे 2 ई रिक्शा द्वारा कूड़ा उठान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में 02 मार्च को स्वच्छता ऑडिट बैठक का आयोजन किया गया था। स्वच्छता ऑडिट बैठक के अनुसार घरों और प्रतिष्ठानों को मिलकर कुल 9400 की धनराशि एकत्रित किए जाने की योजना बनाई गई है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की ग्राम वासियों संवाद करते हुए उनको डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए।
ग्राम पंचायत स्थित RRC सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान सेक्रेट्री द्वारा बताया गया कि RRC सेंटर में वर्मी के कुल 16 बेड बने है। जिससे वर्मी कम्पोस्ट बनाकर वर्मी धन की ब्रांडिंग करके विक्रय किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी माल को निर्देशित किया गया की ग्राम पंचायत की आस पास की गौशालाओं से समन्वय करते हुए RRC सेंटर को गोबर उपलब्ध कराया जाए ताकि वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन बढ़ाया जा सके। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सेक्रेट्री को निर्देशित किया गया की ग्राम पंचायत में शादी बारात, सार्वजनिक कार्यक्रमों अथवा भंडारा आदि के समय भी सफाई टीम भेज कर कूड़ा कलेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि कोई प्लास्टिक वेस्ट खुले मे फेंकने की स्थिति उत्पन्न न हो।
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत ढकवा स्थित जल जीवन मिशन अंतर्गत बने पम्प हाउस का भी निरीक्षण किया गया। प्रधान द्वारा बताया गया कि उक्त पंप हाउस से ग्राम पंचायत के 4 मजरों में पानी की सप्लाई होनी थी। परन्तु वर्तमान में 2 मजरो में भी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। जिसके सम्बन्ध में उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि ओवर हेड टैंक का काम शुरू होने वाला है वर्तमान में 2 मजरो में ट्यूबवेल के द्वारा पानी सप्लाई की जा रही हैं। सभी मजरों में पाईप लाईन पड़ने का कार्य पूरा हो गया है और वाटर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी माल को निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था द्वारा अभी तक कितना कार्य किया गया है और कितना बाकी है एवं कब से कार्य बंद है इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए एवं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि धीमी प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी किया जाए।
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत नविपनाह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेक्रेट्री द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में लगभग 900 घरों से 2 ई रिक्शा द्वारा कूड़ा उठान कराया जा रहा है। सेक्रेट्री द्वारा बताया गया कि 16 फरवरी को स्वच्छता ऑडिट बैठक का आयोजन किया गया था। घरों द्वारा 14000 रुपए की धनराशि एकत्रित की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान कूड़ा उठान गाड़ी के सफाई कर्मी से संवाद करते हुए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली गई। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत स्थित RRC सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया की उनके द्वारा ग्राम पंचायत में भंडारा या अन्य कार्यक्रम के दृष्टिगत पहले से ही कूड़ा कलेक्शन वाहन को कार्यक्रम स्थल पर भेज दिया जाता है ताकि कूड़ा कूड़ा गाड़ी में ही डाला जाए। साथ ही आयोजन की समाप्ति के बाद साफ सफाई का कार्य कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को जेम पोर्टल पर आईं डी रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई। जिसके सम्बन्ध में जिला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 90 से अधिक ग्राम पंचायतों का रजिस्ट्रेशन जेम पोर्टल पर कराया जा चुका है।
उक्त के बाद जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 ने आज केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान मैगो पैक हाउस, काकोरी रहमानखेड़ा, लखनऊ का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रोसेसिंग रिसीव एरिया, होल्डिंग एरिया, पैकेजिंग एरिया, कोल्ड वाटर शावर रूम और डिस्पैच डॉक का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि पैक हाउस का संचालन हेतु मंडी परिषद द्वारा क्यू 9 संस्था को टेंडर अवार्ड किया गया है। जिसके द्वारा जून के प्रथम सप्ताह से प्रोसेसिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। पैक हाउस में निर्यात करने हेतु आम की पैकेजिंग होती है। बाग से आम आने के बाद उनका क्वालिटी ग्रेड के हिसाब से सेग्रिग्रेशन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार पैकेजिंग कराई जाती है। उक्त प्लांट में 1 बार में लगभग 16 टन आम की प्रोसेसिंग होती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान में उपलब्ध प्रोसेसिंग यूनिट्स, पैकिंग एवं निर्यात की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मसीढा हमीर में आम के बाग का निरीक्षण किया एवं पैकेजिंग और अन्य तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया।
उक्त निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, खंड विकास अधिकारी माल/मलिहाबाद, जिला पंचायतीराज अधिकारी, सचिव मंडी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।