शुक्रवार, 23 मई 2025

लखनऊ : सड़क दुर्घटना में सैन्यकर्मी की मौत, सात माह बाद पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज।||Lucknow: Soldier died in a road accident, case registered on wife's complaint after seven months.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सड़क दुर्घटना में  सैन्यकर्मी की मौत, सात माह बाद पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह सड़क दुघर्टना में चोटिल एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी ।पति के मौत के सात माह बाद आलमबाग पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से ग्राम बरसोला जनपद जींद हरियाणा निवासी अन्नू रानी पत्नि सूर्यदेव के अनुसार उसके 28 वर्षीय पति सूर्यदेव पुत्र सुखबीर ने करीब 2 वर्ष पूर्व सिविल डिफेंस आर्मी में नौकरी ज्वाइन किया था। वह बेस हास्पिटल लखनऊ मे वासरमैन के पद पर कार्यरत थे। वहीं पीड़िता का कहना था कि कि बीते वर्ष 4/5 अक्टूबर को उसके पति सूर्यदेव अपनी बाईक से जा रहे थे। उस दौरान आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित टीएन वाजपेयी चौराहा के पास अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार फरार हो गया था ‌। जिनकी इलाज दौरान मृत्यु हो गई। पत्नी ने
पति की मौत पर सात माह बाद आलमबाग पुलिस से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आलमबाग पुलिस पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।