शुक्रवार, 23 मई 2025

लखनऊ :इनामिया डकैत गिरफ्तार,डेढ़ लाख का माल बरामद।||Lucknow: Reward-winning dacoit arrested, goods worth 1.5 lakh recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इनामिया डकैत गिरफ्तार,डेढ़ लाख का माल बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
मोहनलालगंज और नगराम पुलिस की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को 25 हजार के इनामिया शातिर डकैत को गिरफ्तार उसके पास डकैती के माल एव अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया।पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार शातिर बदमाश को जेल भेज दिया।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज और नगराम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनामी डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन निवासी लोनियन का पुरवा थाना रेउसा, जनपद सीतापुर को एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस समेत डेढ़ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद माल के साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 
मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया  बीते 24 मार्च की रात्रि को मोहनलालगंज के भैदुवा गांव में किसान गंगाराम के घर डैकती डालने गये आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने असफल होने पर घर मालिक समझकर अपने साथी को गोली मार दी थी। जिसके बाद घायल साथी को साथ लेकर सभी डैकेत मौके से भाग निकले थे। पीड़ित किसान की तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस की आधा दर्जन टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था, डकैती की घटना मे गोली लगने से घायल डकैत की मौत होने पर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेककर भाग निकले थे। मृतक डकैत की पहचान सुशील चौहान निवासी दम्मन बेलवा थाना सकरन के रूप में होने के बाद पुलिस ने अन्य डकैतों के नाम पता तस्दीक कर छह डकैतों को अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त डकैतों के पास से पुलिस ने नगराम व निगोहां में हुई चोरी की घटनाओ का माल भी बरामद किया था। फरार चल रहे डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन पर डीसीपी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। गुरूवार की रात फरार डकैत के मोहनलालगंज में किसी घटना को अजांम देने के लिए आने की सूचना पर मोहनलालगंज व नगराम पुलिस की सयुंक्त टीमो ने गौरा तिराहे के पास घेराबंदी कर डकैत बुचऊ उर्फ रामजीवन को गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।