लखनऊ :
बहू की बहनो ने घर मे किया जमकर हंगामा,सास को पीटा,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर इलाके में रहने वाली एक बहू ने परिवारिक विवाद के चलते अपनी बहनों संग मिलकर घर मे जमकर हंगामा करने के बाद सास की बेरहमी से पीटाई कर दी। पीड़ित सास ने बहू सहित उसकी तीन बहनों पर मारपीट धमकी का आरोप लगा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर के सिंधु नगर निवासिनी राजबाला पत्नी लाल बहादुर सिह के अनुसार बुधवार शाम कमरे में सो रही थी। आरोप है कि उस दौरान परिवारिक विवाद के चलते सोनी नामक महिला ने उसके घर में घुस पीटाई करने लगी । उनका शोर शराबा सुन नम्रता बहु ने उसे किसी तरह बीच बचाव करके बचाया तो आरोपित सोनी जानबूझकर अपना सर दीवार पर पटक उन्हें झूठे मुकदमा लिखवाने की धमकी दे चली गई वहीं पीड़िता का कहना था कि उसी दिन शाम करीब 6 बजे आरोपित सोनी की बहन माधुरी, निशा उर्फ लिली ने उसे घर से बाहर निकाल धार-दार हथियार से हमला कर दिया था, जब वह अपनी जान बचाने के लिए भागी तो पुलिस के सामने ही उसके बालो से पकड़कर मारने लगी और मारपीट के दौरान डाली व माधुरी ने सोने का कंगन छीन लिया। माधुरी की बहन निशा ने गला दबाकर सांस अवरुद्ध कर दी, वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी तो भागते समय निशा ने गाली गलौज देकर उसके घर पर कब्जा करने की बात कह हत्या करने की धमकी दी । जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद ने शिकायत की है । पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।