गुरुवार, 22 मई 2025

अम्बेडकर नगर :बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला 2025 का शुभारंभ।||Ambedkar Nagar:Launch of Girl Empowerment Workshop 2025.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला 2025 का शुभारंभ।
।।ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकर नगर के एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के अंतर्गत बालिका सशक्तीकरण कार्यशाला 2025 का शुभारंभ 21 मई 2025 को किया गया। यह एक माह की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 21 मई से 16 जून 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें आस-पास के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की 40 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं।
इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को बहुआयामी विकास के अवसर प्रदान करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अंग्रेज़ी भाषा, कंप्यूटर शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण जागरूकता, योग, मार्शल आर्ट, नृत्य तथा व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यशाला के प्रथम दिन सभी प्रतिभागी बालिकाओं का पंजीकरण किया गया तथा उन्हें आवश्यक अध्ययन सामग्री, स्टेशनरी और आवश्यकताओं से युक्त एक प्रशिक्षण किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मंडल की अन्य वरिष्ठ सदस्याएं एवं एनटीपीसी टांडा के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 
इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा -2025 के अंतर्गत, कार्यशाला में प्रतिभाग कर रही जेम बालिकाओं में स्वच्छता और स्वच्छ आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का मंचन उनके सम्मुख करवाया गया। इस नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
यह कार्यशाला एनटीपीसी टांडा की सामाजिक प्रतिबद्धता का एक सशक्त उदाहरण है, जिसके माध्यम से वह बालिकाओं को शिक्षा, आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सक्षम बना रहा है, साथ ही समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।