गुरुवार, 22 मई 2025

अम्बेडकर नगर :बेखौफ चोरों ने एक रात में 5 किसानों के ट्यूबवेल से इंजन चोरी।||Ambedkar Nagar:Fearless thieves stole engines from tubewells of 5 farmers in one night.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
बेखौफ चोरों ने एक रात में 5 किसानों के ट्यूबवेल से इंजन चोरी।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के करतोरा गांव में चोरों ने एक साथ पांच किसानों के ट्यूबवेल से इंजन और टिल्लू पंप चुरा लिए। चोरी की यह घटना बीती रात की है।पीड़ित किसानों में बेचू वर्मा, विजय वर्मा, आज्ञाराम वर्मा, कन्हैया वर्मा और इन्द्रराज शामिल हैं। ये सभी किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का उपयोग करते थे। चोरों ने रात के समय इन सभी के महंगे इंजन और टिल्लू पंप चुरा लिए।सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो ट्यूबवेल से इंजन गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही मरैला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में पुलिस गश्त नहीं करती, जिससे चोरों के हौसले बढ़े हैं।पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर ये इंजन खरीदे थे। मौसम की मार और महंगाई से पहले ही परेशान किसानों की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं।मरैला चौकी प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है।