गुरुवार, 22 मई 2025

अम्बेडकर नगर :आकाशीय बिजली से किसान की मौत।||Ambedkar Nagar:Farmer dies due to lightning.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
आकाशीय बिजली से किसान की मौत।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के भियांव विकास खंड के ग्राम पंचायत कुसुमखोर में गुरूवार सुबह करीब 5 बजे एक दुखद घटना सामने आई। गांव के निवासी अजय उ्रर्फ गुड्डू सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।घटना भोर के समय की है, जब गुड्डू सिंह(उम्र 46) अपनी गाय को बांधने गए थे। वह सजेंद्र सिंह के पुत्र थे। दो भाई-बहनों में सबसे छोटे गुड्डू के परिवार में तीन बच्चे हैं।घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है। जैतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।