गुरुवार, 22 मई 2025

लखनऊ : रिश्वत लेने के आरोप मे वृन्दावन चौकी प्रभारी हुए निलम्बित।||Lucknow: Vrindavan Chowki in-charge suspended on charges of taking bribe.||

शेयर करें:
लखनऊ : रिश्वत लेने के आरोप मे
वृन्दावन चौकी प्रभारी हुए निलम्बित।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र  वृंदावन योजना में रहने वाले भाजपा के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड अध्यक्ष और उनके बेटे से एक फाइनेंस कंपनी से लोन के मामले में वृन्दावन पुलिस चौकी प्रभारी ने अभद्रता व 10 हजार रुपये रिश्वत मामले मे बुधवार की रात चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता
महेंद्र प्रताप सिंह परिवार के साथ वृन्दावन योजना मे रहते है इनका आरोप है 
फाइनेंस कंपनी से लोन के मामले में वृन्दावन चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह  ने उनको
और उनके बेटे पकड़कर चौकी लाए थे। जहां परिचय देने पर चौकी प्रभारी ने अभद्रता करते हुए 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद तब छोड़ा । इसके बाद इसकी शिकायत एसीपी गोसाईगंज और भाजपा विधायक सरोजनीनगर से की थी।
जिसके बाद बुधवार देर रात डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। 
डीसीपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही, विवेचनाओं को समय से पूरा न करने समेत कई शिकायतें चौकी बौकी प्रभारी की आ रही थी। जिसे संज्ञान मे लेते हुए विभागीय कार्रवाई की गई है।
◆ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बेटे ने कलकत्ता की मेघना फाइनेंस कंपनी से एक हाउसिंग लोन कराया था। चेक बाउंस हो गया था जानकारी होने के तुरन्त पैसा जमा कर दिया था। उसके कुछ दिन बाद पूरा लोन जमाकर एनोओसी ले लिया। इसी बीच कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। लेकिन रिपोर्ट वापस लेना भूल गयी थी। चौकी ईन्चार्ज को पूरा कागजात दिखाया लेकिन मानने को तैयार नही थे चौकी बैठाकर मांसिक और आर्थिक रुप से प्रताड़ित किया।