आजमगढ़ :
डीएम के आदेश पर अमृत सरोवर की जांच करने पहुंचे अधिकारी।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक :आजमगढ़ जनपद के पवई विकास खंड की ग्राम पंचायत राजापुर माफी में गुरुवार को अमृत सरोवर निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच की गई।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय के निर्देश पर जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर के नेतृत्व में आई जांच टीम ने सरोवर निर्माण के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया।
ग्राम पंचायत राजापुर माफी के राजस्व ग्राम पट्टी रूपधर में वर्ष 2021- 22 में अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया था।इसके निर्माण में शासन द्वारा निर्गत 28 लाख रूपये धन खर्च हुआ था। यहां के पूर्व प्रधान सियाराम यादव द्वारा इसके निर्माण में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी आजमगढ़ से किया था और आरोप लगाया था कि जेसीबी मशीन के माध्यम से पोखरे की खोदाई के साथ ही साथ निर्माण सामग्री खरीद में वर्तमान प्रधान बृजेश यादव द्वारा व्यापक अनियमितता की गई है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वितीय द्वारा शिकायती पत्र पर लिखित आरोपों के आधार पर जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर की अगुआई में जांच टीम गठित कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश निर्गत किया गया।आदेश के अनुपालन में जिला उद्यान अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम अमृत सरोवर पर पहुंची और वहां पहुंच कर टीम ने सरोवर की सीढ़ी,इंटरलॉकिंग पोखरे की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई आदि की बारीकी से जांच किया और उपस्थित लोगों के बयान आदि दर्ज किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान,बृजेश यादव,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संजय कुमार, एपीओ गजेन्द्र सिंह,अवर अभियंता ओम प्रकाश श्रीकांत शुक्ला,अशोक कुमार पांडेय , त्रिवेणी शुक्ला,राजा राम यादव, मो0 कयूम,मो अरशद,अब्दुल खालिद फूलचंद्र यादव,रविन्द्र यादव डॉ प्रवीण बिंद आदि लगभग 100 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।