लखनऊ :
दो बच्चों की मॉ,अम्मा कालोनी से हुई लापता,दो सप्ताह बाद भी नही चला पता।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र अम्मा कालोनी वृन्दावन योजना मे रहने वाली दो बच्चों की मॉ अचानक 18 अप्रैल की सुबह घर से बिना बताए बच्चों को छोड़कर कही चली गई। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला तो परेशान परिजन ने थाना पीजीआई मे लिखित सूचना दी। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर महिला की तलाश में जुटी हुई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ शदर के रहने वाले संतोष मौर्या अपनी पत्नी गुडिया मौर्या और बेटा अभय बिटिया मानवी के साथ किराए पर अम्मा कालोनी तेलीबाग वृन्दावन योजना मे रहते है। और प्राईवेट काम कर के जीवनयापन करते है।
इन्होने ने बताया कि बीते 18 अप्रैल की सुबह पत्नी गुडिया बिना बताए घर से अचानक कही चली गई जो देर शामतक घर वापस नही आयी। काफी ससुराल से लेकर जान पहचान के यहां पता किया लेकिन नही मिली। काफी तलाश एवं खोजबीन के बाद थाना पीजीआई मे लिखित सूचना देते हुए गुमसुदगी दर्ज कराया है।