लखनऊ :
युवक ने मंगेतर को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी हुई मौत,घर मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको में रहने वाले एक युवक ने होने वाली मंगेतर को वीडियो काल करने के बाद पंखे के हुक में कपड़े का फंदा लगाकर लटक गया। परिजन को जब जानकारी हुई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जांच कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मूलत: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर का रहने वाला मो. तारिक सिद्दीकी बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी
एल्डिको पीजीआई मे रहते है साथ मे इनका तारिक सिद्दीकी 22 पुत्र शाहिद सिद्दीकी भी
डी फार्मा की पढ़ाई करने के बाद जॉव की तैयारी कर रहा था। उसकी बीते नवंबर माह में करीबी रिश्तेदार की बेटी से सगाई हुई थी और आने वाले नवंबर माह में निकाह होना था।
पुलिस के मुताबिक रोजाना दोनों की बात होती रहती थी लेकिन रविवार रात 11 बजे के लगभग दोनों काफी देर तक आडियो और वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे तभी बात करते समय ही तारिक किसी बात पर अपना आपा खो बैठा और आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद घर में मौजूद परिजनों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक के चाचा घटना की सूचना पाकर दिल्ली से लखनऊ सोमवार को पहुचे।
मृतक के माता पिता बलरामपुर में ही रहते है मृतक के अलावा उसके तीन भाई और तीन बहने हैं। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरु कर दी।