गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, सोमवार को पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर मुरलीपुरवा गांव के पास यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान पारासराय निवासी अफरोज (पुत्र सहजाद) के रूप में हुई है। अफरोज अपने दो भाइयों के साथ मुरलीपुरवा की किराना दुकान से सामान खरीदकर लौट रहा था। इसी दौरान पारासराय की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद अफरोज मोटरसाइकिल में फंस गया। चालक ने वाहन नहीं रोका और उसे लगभग 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। परिजन घायल अफरोज को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में ही अफरोज की मौत हो गई। इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल चालक की पहचान इटियाथोक निवासी शुभम के रूप में हुई है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।