मंगलवार, 27 मई 2025

लखनऊ :महिला सिपाही का पति चेन स्नेचिंग मे गिरफ्तार।||Lucknow:Female constable's husband arrested in chain snatching case.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला सिपाही का पति चेन स्नेचिंग मे गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस टीम ने एक महिला सिपाही के पति को चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार कर उसके पास से लूट की चेन और लॉकेट, मोबाइल फोन समेत घटना में इस्तेमाल बुलेट बरामद किया है। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कृष्णा नगर क्षेत्र लोकबंधु हास्पिटल के पास बीते 22 मई दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी से हुई चेन लूट का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी शातिर युवक को 26 मई को कृष्णानगर के अलीनगर सुनहरा के रहने वाले शुभम राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि उसने अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट से पहले इलाके की रेकी की। फिर अकेली महिला को टारगेट कर सोने की चेन और लॉकेट लूट लिया। जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी शुभम 2016 से लेकर 2019 तक एक ज्वेलर्स की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। इसके बाद उसने कृष्णानगर में यातायात पार्क के पास अपनी ज्वेलरी की दुकान खोल ली। कुछ दिनों के बाद दुकान में घाटा होने पर दुकान बंद कर दी थी। शुभम ने जनवरी में ही बुलेट बाइक खरीदी थी। उसकी पत्नी यूपी पुलिस में सिपाही है जो अयोध्या में तैनात है। इसकी पत्नी का चेन एक मंदिर में गिर गई थी। इसके बाद उसने पत्नी को चेन वापस करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया।
बता दे - थाना सरोजनीनगर क्षेत्र त्रिमूर्ति नगर निवासनी कृष्णा देवी 22 मई की दोपहर अपने देवर के घर पैदल जा रही थीं।लोकबंधु अस्पताल रोड पर जेबी स्काई हिल्टन के पास बुलेट सवार युवक ने बुजुर्ग महिला के पीछे से आकर उनकी सोने की चेन लूट कर भाग गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर खुलासे के लिए 3 टीमों को लगाया गया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।