मंगलवार, 27 मई 2025

गोंडा- इटियाथोक के इंद्र कुवंरि स्मारक इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित

शेयर करें:
गोंडा- इटियाथोक के इंद्र कुवंरि स्मारक इंटर कॉलेज में मंगलवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक मेजर डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी के संग मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। यहाँ पर कक्षा 9, 10 और 11, 12 के मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन मे कॉलेज के प्रबंधक मेजर डॉ. अजय मिश्रा ने छात्रों से कहा कि आज की प्रतिस्पर्धा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण नितांत आवश्यक है। इस प्रतिस्पर्धा के समय मे बड़े संघर्ष के बाद ही कुछ हासिल होगा। अतः परिश्रम करे, मेहनत न करने पर हाथ मलते रहेंगे। लक्ष्य को पाने के लिए शरीर को गला दे, तभी कुछ हासिल होगा। सोच बड़ी रखो और बड़ा बनने की सोचो। शरीर को जितने कस्ट दोगे उतनी बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। मेरे पढ़ाये अनेक बच्चे बड़े पदो पर आसीन हुए मिलते है तो बड़ी ख़ुशी होती है। आप भी कुछ बन सकते हो, बस प्रयास की जरूरत है। अगर पूरी मेहनत से कुछ करने या बनने को सोचेंगे और प्रयास करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
प्रधानाचार्य आरके मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि परीक्षा में अव्वल न आने वाले छात्र निराश न हों। आगे अधिक मेहनत करे, सफलता जरूर मिलेगी।
प्रधान संघ के अध्यक्ष गुड्डू तिवारी ने शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में मॉडर्न कॉन्वेंट के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अमित पांडे, देवानंद शुक्ला, मनोज कुमार शुक्ला सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।