लखनऊ :
ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलमान पर विशाल भंडारा का हुआ आयोजन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ माह के तीसरे बडे मंगलवार के शुभ अवसर पर गोविन्दम्स स्वीट बंगला बाजार आशियाना में सुंदरकांड का पाठ एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
चंद्रका सिंह यादव ने बताया की ज्येष्ट माह मे मंगलमान पर पूजा भंडारा का आयोजन पहली बार किया गया। जिसमें पुरी सब्ज़ी, छोला चावल बूंदी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। ऐसे कार्य करने से मन को सकुन व प्रसन्नता मिलती है। बड़ा मंगल गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है। इस दिन हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर यह त्यौहार मानते हैं। शहर भर में भंडारे का आयोजन सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश होती है।