लखनऊ :
तीसरे बड़े मंगल पर वृन्दावन हुआ हनुमानमय ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ मे ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को जगह जगह सुन्दर काण्ड एवं विशाल भण्डारे के आयोजन से पूरा शहर मंगलमान हनुमानमय हो गया। स्वच्छता एवं आस्था के श्रद्धा भाव का संगम दिखाई दिखाई। इसकी बानगी वृन्दावन योजना सेक्टर 17 मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से आयोजित विशाल भण्डारे में संगठन के सेवादारो ने आस्था विश्वास के साथ स्चच्छता की मिसाल पेश की है।
विस्तार :
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की उतरठिया ईकाई तरफ से दीपक जनरल स्टोर नीलगिरी अपार्टमेंट वृन्दावन योजना सेक्टर 17 मे मंगलमान भंडारे का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल रहे।
कार्यक्रम मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ने अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया, प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल का भी उतरेटिया व्यापार मंडल टीम ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप ने भण्डारे मे प्रसाद वितरण कर आशीष लिया। मंगलमान पर साफ-सफाई देखकर प्रसन्न हुए अपने संगठन के कार्यकर्ताओं से इसी तरह आस्था और विश्वास मे स्वच्छता और पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए। इस ज्येष्ठ माह मे प्रतयेक दिन पूजा अर्चना एवं भण्डारे का आयोजन कर भक्तिमय वातावरण होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में उतरेटिया व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना महिला अध्यक्ष बिनु मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता सचिव महताब खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा एवं संगठन मंत्री आशीष उर्फ दिगंबर दीपक मोदी अंकिता अग्रवाल अजय मोदी कपिल और शैलेंद्र तेलीबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पतंजलि यादव नीलमथा व्यापार मंडल अध्यक्ष मलखान यादव थाना पीजीआई के एल्डेको चौकी प्रभारी सुनील गुप्ता एवं बहुत सारा व्यापारीगढ़ मौजूद रहा