लखनऊ :
साईकिल से जा रहे छात्र को बेकाबू वाहन ने मारी टक्कर,कट पैर,हालत नाजुक।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई से चंदकदम की दूरी पर साईकिल से जा रहे छात्र को बेकाबू वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए पैर पर चढ़ा दिया जिससे छात्र का पैर कट कर अलग हो गया। इसी बीच चपेट मे आया आईसक्रीम विक्रेता गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो घायलो को एपेक्स ट्रामा सेण्टर मे भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। लेकिन छात्र का कटा पैर जोड़ा नही जा सका।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार जनपद उन्नाव के थाना सोहरामऊ के दतौली निवासी 19 वर्षीय मृदुल यादव पुत्र अनिल यादव पिपरौली साउथ सिटी थाना पीजीआई लखनऊ मे अपने मामा के घर रहकर पढाई करता है और बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है।
घायल छात्र मृदुल के मामा मनीष यादव ने बताया कि दिनांक 27 मई मंगलवार को सुबह समय करीब 10 बजे भांजा मृदुल यादव साईकिल से कल्ली बाजार जा रहा था थाना पीजीआई के पास रायबरेली मुख्यमार्ग पर वाहन यूपी-UP32T3913 के चालक ने लापरवाही पूर्वक साईकिल मे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार मृदुल गम्भीर रुप से घायल हो गया और बाया पैर नीचे से कटकर अलग हो गया। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति गुरु वचन सिंह उर्फ बिल्ले चपेट मे आने से घायल हो गया। घायल अवस्था में भांजे ने हादसे की सूचना अपने मामा को दी। घटना की सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुचे। दोनों घायलों को पीजीआई एपेक्स ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक पिकअप चालक की लपरवाही से साइकिल सवार मृदुल यादव और आईसक्रीम विक्रेता गुरु वचन सिंह हादसे मे घायल हो गए है। इस घटना मे छात्र मृदुल का बाया पैर नीचे से कट गया है आनन फानन में दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है वाहन चालक भीड़ का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। वाहन को कब्जे में लिया गया है तहरीर मिलने पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।