अम्बेडकर नगर :
ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल पर मंदिरों में पूजा अर्चना के संग भण्डारे का हुआ आयोजन।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाया और जय हनुमान का जयघोष किया।अकबरपुर की बड़ी पुरानी तहसील स्थित हनुमान मंदिर में विशेष भीड़ रही। पुरानी तहसील तिराहे पर चेयरमैन चंद्रप्रकाश वर्मा और कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय कक्कू ने दीप प्रज्जवलित कर भंडारे का शुभारम्भ कराया,कांग्रेस नेता संजय तिवारी अशोक पाण्डेय, रिंकू श्री वास्तव, सुरित दूबे, मारूत त्रिपाठी, विनय पाण्डेय, वेद प्रकाश पाठक, जितेन्द्र पाण्डेय, रंजन दूबे, विनोद तिवारी, अखिलेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश पाठक, अमित सिंह,उमेश तिवारी, रुपेश त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, सौरभ तिवारी,विवेक दूबे , डबलू उपाध्याय,आलोपी, सत्यम त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे ,मंदिरों के साथ-साथ लोगों ने अपने घरों में भी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शहजादपुर, जलालपुर, बरियावन और कटेहरी टांडा में भंडारे का आयोजन किया गया। अकबरपुर बस स्टेशन के पास शरबत वितरण की व्यवस्था की गई।ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के संकट दूर करते हैं। भक्तजन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करते हैं, जिसे विशेष पुण्यदायक माना जाता है। यह दिन शक्ति, साहस और ऊर्जा प्रदान करने वाला माना जाता है।