मंगलवार, 27 मई 2025

अम्बेडकर नगर : नव दिन से लापता युवती पहुंची थाने पुलिस ने ली राहत की सांस।||Ambedkar Nagar : The girl who was missing for nine days reached the police station and the police heaved a sigh of relief.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
नव दिन से लापता युवती पहुंची थाने पुलिस ने ली राहत की सांस।।
।।ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र से करीब एक सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर अपहृत युवती नाटकीय ढंग से थाने पहुंच गई। हालांकि आरोपी युवक अभी भी फरार है। पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। हंसवर थाना क्षेत्र की एक युवती बीते 19 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। संभावित जगहों पर खोजबीन के बाद परिजनों को पता चला था कि अमरेश राजभर पुत्र राजाराम निवासी पृथ्वीपुर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपी के घर पूछताछ करने गए युवती के माता पिता के साथ गाली गलौज की गई थी। इसके बाद पीड़िता की मां ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण, गाली गलौज व धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया था।बीते रविवार को अपहृता नाटकीय तरीके से थाने पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अपहृता का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।