लखनऊ :
रास्ता मांगने पर अराजकतत्वों ने ट्रांसपोर्टर को पीटा।।
दो टूक : लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र के कन्नौसी पुल के नीचे रविवार देर रात्रि अपनी बाइक से घर जा रहे ट्रांसपोर्टर को कुछ अराजकतत्वों ने रास्ता मांगने पर मारपीट करने और ट्रांसपोर्टर का मोबाइल फोन और हजारों रुपए नगदी छीन फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने मानक नगर थाने पर की है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना मानक नगर क्षेत्र कनौसी कृष्णा नगर लखनऊ निवासी शैलेन्द्र गुप्ता पेशे से ट्रांसपोर्टर है और फीनिक्स मॉल निकट अपना ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते है। पीड़ित के अनुसार रविवार रात्रि वह अपने कार्य स्थल से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे कि कन्नौसी पुल निकट पांच छ युवक रास्ता घेरे खड़े थे उन्होंने रास्ते से किनारे हटने की बात कहा तो युवक आक्रोशित हो उनपर हमलावर हो गए और मारपीट के दौरान हमलावरों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन और करीब आठ हजार रुपए छीन लिए। घटना के शिकार पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने मानक नगर थाने पर पहुंच पुलिस से अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत की है।
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया की मारपीट की घटना हुई है मामले की जांच पुलिस कर रही है ।