लखनऊ :
ब्रांडेड कम्पनी के नाम पर ग्राहकों से ठगी,पुलिस ने की कार्रवाई।
◆छापेमारी कर पुलिस ने दुकान से नकली पाइप किया बरामद,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र मे एक दुकान का मालिक सुप्रीम कंपनी का लोगो लगी नकली पाइपें बेचकर, ग्राहकों से मोटा मुनाफा कमा रहा था, मामले की जानकारी होने पर कंपनी के प्रतिनिधि ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने दुकान व गोदाम पर छापा मार बड़ी संख्या में नकली पाइप बरामद कर विधिक कार्रवाई की।।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार दिल्ली के करकरडूमा कम्प्लेक्स में रहने वाले व सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में विधिक सहायक के रूप में कार्यरत कुलदीप सिंह की माने तो कंपनी ने उन्हें असली व नकली सामान की पहचान करने समेत कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार दे रखा है । कुछ दिनों से उन्हें जानकारी मिली रही थी कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार सुप्रीम कंपनी का नकली सामान बेच रहा है । लोग कंपनी का नाम देख उससे सामान खरीद रहे हैं जिससे मिलने वाली शिकायतों से कंपनी साख में गिरावट और छवि हो रही थी और साथ ही साथ कंपनी का आर्थिक नुकसान भी हुआ । कंपनी ने सोमवार अपनी क्विक कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की टीम के गुरदीप सिंह व राजकुमार को स्थानीय कृष्णानगर थाने भेज कर मामले की लिखित शिकायत दी । कंपनी के प्रतिनिधि की लिखित शिकायत पर थाने की टीम ने कानपुर रोड के बाराबिरवा स्थित शिव शंकर ट्रेडर्स के मालिक अशोक कुमार निवासी विजय नगर कृष्णानगर की दुकान व गोदाम से सुप्रीम कंपनी का रजिस्टर्ड लोगो लगा 63 नकली पाइप मिला, जो कि नकली था । पकड़ी गई नकली पाइपों में एक पाइप बतौर नमूना सील कर शेष पाइपों को जब्त कर लिया । कंपनी के प्रतिनिधियों ने मिलान के लिए पुलिस को कंपनी का असली पाइप भी बतौर नमूना दिया ।