मंगलवार, 6 मई 2025

लखनऊ :थाना परिसर मे किशोर छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान।||Lucknow:A teenage student committed suicide by hanging himself in the police station premises.||

शेयर करें:
लखनऊ :
थाना परिसर मे किशोर छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान।
◆स्कूटी की मांग पूरी न होने पर छात्र ने उठाया कदम,घर मे मचा कोहराम।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग परिसर में रहने वाले मुख्य आरक्षी के किशोर बेटे ने स्कूटी की मांग पूरी न होने पर मंगलवार को कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली माँ की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात आलोक पांडेय अपनी पत्नी इंदु  और 14 वर्षीय छोटे बेटे आराध्य पांडेय के साथ आलमबाग पुलिस आवास सी टाइप में रहते है जबकि बड़ा श्रजल पांडेय जनपद गाजीपुर में रहकर पढाई करता है और छोटा बेटा नौवीं का छात्र था। माँ इंदु  आलमबाग में ही एक स्कूल में शिक्षिका है मंगलवार सुबह माँ स्कूल चली गई थी और पिता जनपद प्रयागराज स्पोर्ट डियूटी में गए थे दोपहर समय जब माँ इंदु  स्कूल से घर लौटी तो देखा कि बेटा आराध्य दुपट्टे के सहारे पंखे के हुँक से लटका हुआ था जिसे देख घर में चीख पुकार मच गया सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने मृतक किशोर का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज के अनुसार बेटा स्कूल जाने के लिए स्कूटी की मांग कर रहा था मांग पुरी न होने पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली।