लखनऊ :
एलएलबी छात्रा से 91 हजार रुपए की हुई साइबर ठगी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में स्थित आरएमएल विश्वविधालय की अंतिम वर्ष की विधि छात्रा को एक जालसाज ने झांसे में लेकर 91 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया। ठगी का एहसास होने पर छात्रा ने आशियाना थाने लिखित शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जयपुर स्थित जगतपुर की रहने वाली अदिति नरुला पुत्री पंकज नरुल डॉ० राम मनोहर विधि संस्थान आशियाना लखनऊ में विधि अंतिम वर्ष की छात्रा हैं व कॉलेज परिसर के गर्ल्स हॉस्टल में रहती है।
छात्रा की माने तो बीती 24 अप्रैल को उसने ओलेक्स पर मिरर बेचने का विज्ञापन डाल रखा था विज्ञापन के आधार पर उसके फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया । कॉलर ने खुद का परिचय राहुल शर्मा के रूप में देते हुए मिरर खरीदने की बात कही जालसाज ने पीड़िता को अपना क्यूँआर कोड भेज एक रुपये डालने की बात कही। पीड़िता के द्वारा क्यूआर कोड भेजते ही आरोपी ने उसके खाते में एक रुपये डाला । एक रूपए डालते ही पीड़िता के खाते से सात बार में 91821 रुपये ट्रांसफर हो गए । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित छात्रा ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।