अम्बेडकरनगर :
सिविल डिफेंस मार्क ड्रिल के संबंध में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल डिफेंस मार्क ड्रिल के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने किसी भी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं शासन की ओर से दिनांक 7 मई 2025 को मॉक ड्रिल किए जाने के निर्देश के क्रम में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को आपात स्थिति के संबंध में जागरूक किया जाए। आपात स्थिति में किस प्रकार से जान–माल की रक्षा करने के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य हवाई हमले के चेतावनी प्रणालियों/सायरन की प्रभावशीलता का आकलन।, आम जनता को सेल्फ डिफेंस तथा आपदा के समय अपने आप को सुरक्षित रखने के संबंध में जानकारी देना।, ब्लैक आउट प्रक्रिया एवं इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, अग्निशमन, बचाव कार्यों, आपदा प्रबंधन प्रक्रिया को आमजन को समझाना सहित नागरिक सुरक्षा सेवाओं की सक्रियता और प्रतिक्रिया को सत्यापित करना, जरूरी ठिकानों को छिपाने की व्यवस्था और अवैक्युएशन (निकासी) प्लान आदि का अभ्यास करना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर भी विशेष परिस्थितियों से निपटने हेतु तैयार रहने के संबंध में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए, साथ ही साथ जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम स्तर पर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को समस्त विद्यालयों में भी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त दूरसंचार एजेंसियों यथा बीएसएनएल, एयरटेल, जिओ आदि को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को समस्त चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाइयां को पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रखने, एवं सभी उपकरणों को क्रियाशील रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एनटीपीसी, अल्ट्राटेक, चीनीमिल को मॉक ड्रिल की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में स्काउट गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, होमगार्ड, पीआरडी, अग्निशमन, पुलिस आज के वालंटियर/जवानों को किसी आपात स्थिति से निपटने हेतु प्रशिक्षित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मॉक ड्रिल के तैयारी के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी न्यायिक श्री रणजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।