लखनऊ :
काशीराम कालोनी में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का मौत।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट इलाके काशीराम कालोनी में नाले के किनारे एक युवक शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। जांच के दौरान पता चला युवक नशे का आदी था। दीवार कूदने के चक्कर में फिसलकर नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार रविवार को थाना चिनहट क्षेत्र काशीराम कॉलोनी के पास नाले के किनारे, अचेत अवस्था में एक युवक पड़ा होने की सूचना मिलने पर थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आस-पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति गौरव पुत्र राम मनोहर निवासी 61 /13 पुरानी काशीराम कॉलोनी थाना चिनहट जनपद लखनऊ उम्र लगभग 35 वर्ष का है जिस पर उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाकर साथ में 108 से अस्पताल भेजा गया, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
आस-पास मौजूद लोगों, स्थानीय निवासियों एवं परिजनों से प्रथमदृष्टया जानकारी हुयी कि मृतक व्यक्ति नशे का आदी था, संभवतः नशे के कारण ही यहां पर आया था। शव की जांच करने पर मृतक के बाएं हाथ में इंजेक्शन लगने के निशान मिले हैं तथा पैंट से नशे की दवा की शीशी भी मिली है। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशे की हालत में दीवार पर चढ़ते समय फिसलने के कारण गिरने से मृत्यु कारित हुयी है। फिर भी मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा,पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।