रविवार, 11 मई 2025

अम्बेडकर नगर:व्यापारी ने महिला का खोया पर्स लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल।||Ambedkar Nagar:The businessman set an example of honesty by returning the woman's lost purse.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
व्यापारी ने महिला का खोया पर्स लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल।
ब्यापार मण्डल ने ब्यापारी का सम्मान कर बढ़ाया उत्साह।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक :अम्बेडकर नगर के जलालपुर में आठ मई को एक महिला अपने परिवार के साथ जलालपुर बाजार में सामान खरीदने आई थीं। इस दौरान उनका पर्स गिर गया, जिसे उन्होंने बाद में खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। हालांकि, उसी दिन स्थानीय व्यापारी राजकुमार सोनी ने अपनी दुकान के सामने एक पर्स पड़ा हुआ पाया। उन्होंने पर्स के मालिक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। 
 उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पर्स के बारे में जानकारी दी और कहा कि जिसका भी पर्स है, वह सामान की जानकारी देकर इसे ले जा सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से उस महिला को जानकारी मिली, जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ राजकुमार सोनी की दुकान पर पहुँची और अपना पर्स वापस प्राप्त किया। 
इस ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला महामंत्री आदित्य गोयल, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, नगर महामंत्री विकाश निषाद,व्यापारी मोहम्मद आरिफ ने राजकुमार सोनी का माला पहनाकर सम्मान किया। महिला ने भी उनकी सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। यह घटना समाज में ईमानदारी और सद्भावना का एक उदाहरण बन गई है, जिससे लोगों का व्यापारियों के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।