रविवार, 11 मई 2025

गोण्डा- फुलवारी पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व मातृ दिवस

शेयर करें:
गोण्डा- नगर के फुलवारी पब्लिक स्कूल में रविवार को विश्व मातृ दिवस मनाया गया। यहाँ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी मां को एवं समस्त मातृशक्ति को अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं उनकी पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अन्य श्रृंखलाओं में बच्चों ने भाषण, नृत्य, नाटक गीत, कविता आदि माध्यमों से कार्यक्रम को बुलंदियों तक पहुंचाया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल आयोजित किए गए जिनमें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने प्रतिभाग किया एवं उन्नत प्रदर्शन कर खेल एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। समस्त मातृशक्ति को अभिनंदन करते हुए "मां एक त्याग की मूर्ति" नामक नाटक की प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों ने की। इसमें उन्होंने दर्शाया कि किस प्रकार एक मां अपने बच्चों हेतु अनेक त्याग करती है और उन सभी त्याग, परिश्रम और मेहनत का ही प्रतिरूप है की आने वाले देश का उज्जवल भविष्य निर्माण होता है। नाटक में बच्चों ने दिखाया की किस प्रकार मां जो अपने बच्चों के पालन पोषण हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर देती है और अपना सब कुछ त्याग कर किस प्रकार वह अपनी संतान को सिंचित करती है।
कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती नीता सिंह ने बताया की मां शब्द का वास्तविक अर्थ क्या है? मां क्या है मां शब्द केवल एक अक्षर का है और इसका सार अत्यंत विस्तृत है मां वो जो अपना सर्वस्व त्याग कर अपनी संतान को बड़ा करती है।
मां वह जो अपनी खूबसूरती को त्याग कर एक नए जीवन का सृजन करती है। मां वह है जो आपको अपने सभी गुणों को सिखाकर इस समाज इस देश हेतु सृजग करती है। कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, समन्वयक सौम्या द्विवेदी, विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया, ऑफिस प्रभारी हर्षित सिंह, सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।