आजमगढ़ :
ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना में उमड़ा जन सैलाब,भक्ति मय रहा महौल।।
।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक ,आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के बिलार मऊ स्थित राम-जानकी मन्दिर पर शनिवार को देर शाम ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना धूमधाम से किया गया । इस दौरान भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ा । इस दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ गबाजार और गांव गूँज उठा । फूलपुर तहसील के बिलार मऊ में राम-जानकी मन्दिर पर ओंकारेश्वर महादेव की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा किया गया । इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया । देर रात तक भण्डारा का आयोजन चलता रहा । भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए इर्द गिर्द गांवों के श्रद्धालु भक्त उमड़ पड़े । इस दौरान हरहर महादेव और जयश्रीराम के जयकारे से पूरा बिलारमऊ बाजार और गांव गूँज उठा । इस अवसर पर यज्ञाचार्य विष्णु दत्त पाण्डेय ,सन्त राम पाण्डेय, सुबास चन्द पाण्डेय पप्पू , धरणीधर पाण्डेय ,प्रमोद पाण्डेय ,पण्डित अवधेश दुवे ,बजरंगी पाण्डेय, शशांक पाण्डेय, रोहित रंजन, बसंत प्रकाश ,चंदन कुमार, जय राम दुबे ,मोनू दुबे ,दिनेश ,रमेश पाण्डेय हितांशु दुवे, आर्यन तिवारी ,अभिषेक आकाश दुवे ,श्रीपति पांडेय राकेश मिश्र आदि रहे ।