लखनऊ :
पहलगाम हमले में जान गवाने वालों को दी श्रद्धांजलि।
विजडम वैली कन्वेंट स्कूल के बच्चों ने दी श्रद्धांजलि।।
दो टूक : लखनऊ के एलडीए कॉलोनी शारदा नगर योजना के रुचि खंड स्थित विजडम वैली कन्वेंट स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गुरुवार पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर बच्चों ने कैंडल जला दो मिनट का मौन रख गायत्री मंत्र का उच्चारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया । प्रार्थना सभा के बाद स्कूली बच्चों ने अध्यापिकाओं संग पैदल मार्च निकाल कर पहलगाम में हुए नरसंहार की घटना पर विरोध जताया । आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद व स्कूल के चेयरमैन अरविंद त्रिपाठी "गुड्डू", डायरेक्टर मृणालिनी त्रिपाठी, स्कूल की को-फाउंडर अदिति त्रिपाठी, मैनेजर सिद्धार्थ दीक्षित, प्रिंसिपल प्रमिला मैसी, चीफ कोऑर्डिनेटर संजू मिश्रा, एकेडमिक काउंसलर अमिता यादव समेत विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।