लखनऊ :
कार्ड ब्लाक होने का झांसा दे खाते से उड़ाए 48 हजार रुपये।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक को जालसाज ने फोन कर खुद को बैंक कर्मचारी बता अपने झांसे में लिया और जानकारी हासिल कर पीड़ित के क्रेडिट कार्ड खाते से हजारों की नगदी ऑनलाइन पार कर दिया । पीड़ित को खाते से पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित ने एसबीआई कस्टमर केयर को फोन कर क्रेडिट कार्ड ब्लाक करा कर साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के जाफरखेड़ा स्थित पुलिस आवास में बनी पानी टंकी के निकट रहने वाले तपेश कुमार शर्मा की माने तो बीती 16 फरवरी की शाम करीब चार बजे उनके फोन पर काल आया । कालर ने अपना परिचय एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट कर्मचारी के रूप में देते हुए क्रेडिट कार्ड ब्लाक होने की बात कही । कालर ने वाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज पीड़ित के कार्ड को प्रोसेसिंग में होने की बात कही । इसी दरम्यान पीड़ित की जीमेल पर स्टेट बैंक की साइट से ओटीपी प्राप्त होने लगी और बीडीईबी टेक्नोलॉजी के माध्यम से पीड़ित के खाते से पराग आईएनएन नामक कपंनी को 48 हजार रुपये ट्रांसफर हो गया । पीड़ित ने एसबीआई कस्टमर केयर को फोन कर क्रेडिट कार्ड ब्लाक करा कर साइबर सेल सहित स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर बुधवार रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।