शुक्रवार, 2 मई 2025

लखनऊ : आईसीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में संचिता सिंह ने उत्तम अंक हासिल कर नाम किया रौशन।||Lucknow: Sanchita Singh brought laurels to her name by scoring excellent marks in ICSE 12th board exams.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आईसीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में संचिता सिंह ने उत्तम अंक हासिल कर नाम किया रौशन।
दो टूक : लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी  स्कूल की छात्रा संचिता सिंह ने आईसीएसई की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 97.25 फीसदी की अंक प्राप्त कर और
 कड़ी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने वाली संचिता सिंह ने आईसीएसई  इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक लाकर अपने स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर बुधवार को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जैसे ही पता चला कि संचिता सिंह ने आईसीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंकों से उत्तीर्ण हुईं हैं । ख़ुशी से झूम उठी वहीं माता पिता एवं क्षेत्रीय लोगों ने घर पहुंच कर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी उनकी इस उपलब्धि से परिवार बेहद खुश है । संचिता के पिता डॉक्टर शैलेंद्र कुमार और माता पूनम कमारी ने  बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए संचिता सिंह को फूलमालाओं  के साथ मुंह मीठा कराया और उसका हर्षवर्धन किया गया। वही डॉक्टर शलेंद्र सिंह के मित्र प्रदीप वर्मा ने बिटिया रानी को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।