गुरुवार, 8 मई 2025

लखनऊ : स्पेशल रेस्क्यू टीम ने मोहनलालगंज कस्बे से सौ बंदरो को पकड़ा।||Lucknow: Special rescue team caught 100 monkeys from Mohanlalganj town.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
स्पेशल रेस्क्यू टीम ने मोहनलालगंज कस्बे से सौ बंदरो को पकड़ा।।
मथुरा की स्पेशल रेस्क्यू टीम ने बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज नगर पंचायत में बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत मोहनलालगंज की तरफ से पहल की गई है। बंदरो को पकड़ने के लिए मथुरा से स्पेशल रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। जो सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाकर बंदरों को पकड़कर दूर जंगल ले जाकर छोड़ दिया।
विस्तार
लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में बुधवार को अभियान चलाकर लगभग सौ बंदरो को रेस्क्यू करने वाली टीम ने पकड़कर पिजरो में बंदकर रिहायशी इलाके से 20 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थानो पर छोड़ा। चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने बताया कि बंदरों के आतंक से कस्बे में लोग परेशान हैं। आये दिन बंदरों द्वारा लोगों को काट लेने, घरों में नुकसान पहुंचाने के मामले आ रहे थे। इसे देखते हुये मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाली स्पेशल रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। पकड़े गये बंदरों को सुरक्षित जंगलों में भेजा जाएगा। बीते दिवस मोहनलालगंज कस्बे से रेस्क्यू टीम ने कर्मचारियो के साथ मिलकर सौ के करीब बंदरो को पकड़कर पिजरे में बंदकर नगर पंचायत के वाहन से लगभग 20 किलो दूर भवरेश्वर मंदिर के पास जगंल में छोड़ा दिया गया।  मथुरा से आयी स्पेशल टीम चरणबद्ध ढंग से अपना कार्य आरम्भ कर दिया है जल्द ही लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल जायेगी।














 मोहल्ला सरांय में बंदरो के आतंक थमने का नाम नही ले रहा है एक बार फिर बंदरो ने बुद्धवार की शाम बुजुर्ग महिला नाजरा बानो (65) पर उस वक्त हमला कर काटकर घायल कर दिया जब वो अपने घर के पिछले हिस्से में काम से गयी थी। जिसके बाद परिजन घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये। इसके पहले इसी मोहल्ले के अरूण चतुर्वेदी व बुजुर्ग रामकुमारी समेत अन्य कई लोगो को बंदर काटकर घायल कर चुके है। हालाकि बुद्धवार को नगर पंचायत प्रशासन ने कटखाने बंदरो को पकड़ने के लिये मथुरा से विशेषज्ञो की टीम बुलाई है जिससे लोगों को कटखने बंदरो के आतंक से मुक्ति मिलने की उम्मीद है?।

लखनऊ, संवाददाता।

बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत मोहनलालगंज की तरफ से पहल की गई है। मथुरा से बंदर पकड़ने में विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। जो सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाकर बंदरों को पकड़कर ले जाएंगे।

बुधवार को टीम ने

मोहनलालगंज कस्बे में अभियान चलाकर 100 के करीब कटखने बंदरो को को पकड़कर पिजरो में बंदकर रिहायशी इलाके से 20 किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थानो पर छोड़ा। चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने बताया कि बंदरों के आतंक से कस्बे में लोग परेशान हैं। आये दिन बंदरों द्वारा लोगों को काट लेने, घरों में नुकसान पहुंचाने के मामले आ रहे थे। इसे देखते हुये मथुरा से बंदरों को

पकड़ने वाले विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पकड़े गये बंदरों को सुरक्षित जंगलों में भेजा जाएगा। बृहस्पतिवार को इसकी शुरूआत मोहनलालगंज कस्बे से हुयी, जहां विशेषज्ञो की टीम ने कर्मचारियो के साथ मिलकर 100 के करीब कटखने बंदरो को पकड़कर पिजरे में बंदकर नगर पंचायत के वाहन से 20 किलो दूर भवरेश्वर मंदिर के पास जगंल में

छोड़ा। प्रतिनिधि अजय पांडे ने लोगो से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने वार्डों में बंदरों को पकड़ने के अभियान में विशेषज्ञों की मदद कर जिससे बंदरों से मुक्ति मिल सके। बताया कि मथुरा से बंदरों को पकड़ने वाले विशेषज्ञों ने चरणबद्ध ढंग से अपना कार्य आरम्भ कर दिया है जल्द ही लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल जायेगी।