गुरुवार, 8 मई 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर हरदोपट्टी में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डे ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शेयर करें:
गोण्डा- मेहनौन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर हरदोपट्टी में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने आज फीता काटकर किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों व ग्रामवासियो को संबोधित किया। कहा की हमारे सम्पूर्ण क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए एक भी खेल का मैदान नहीं है, अगर भविष्य में हम इस लायक होते हैं तो सबसे पहले हम खेल मैदान बनाने का काम करेंगे।             टूर्नामेंट संयोजक मो0 रिजवान ने बताया कि आज का मैच बलरामपुर व मिश्रौलिया के बीच खेला गया। बलरामपुर ने मिश्रौलिया को 10 विकेट से हराया। मैच मे गोलू ने नाबाद 65 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच हासिल किया। इस अवसर पर रंजीत पाण्डेय अध्यक्ष नाथ सेवा समिति, विराट मिश्रा, शहजाद चौधरी, दीनानाथ वर्मा, राजेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।