लखनऊ :
साउथ सिटी में छात्र का अपहरण की कोशिश,पैर हुआ फ्रैक्चर।।
◆घायल छात्र के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के साउथ सिटी के एक निजी स्कूल के 12 वीं के छात्र की साथी छात्र ने साथियों के साथ अपहरण की कोशिश की असफल होने पर पीटाई कर पैर फैक्चर फरार हो गया। घटना पास मे लगी सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। घायल छात्र के पिता ने थाना पीजीआई मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के तेलीबाग रमजान नगर मे अतीक उर रहमान
परिवार के साथ रहते है इनका बेटा सैय्यद यासिर रहमान साउथ सिटी के एक निजी स्कूल मे 12 वीं का छात्र है।
घायल छात्र के पिता का आरोप है कि उक्त
छात्रों ने बेटे को स्कूल से बाहर बुलाकर पहले बेटे को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण करने की कोशिश की असफल उन्होंने बेल्ट और लात घूसों से पिटाई किया। इस हमले में बेटा यासिर के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुचे घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज आरोपी छात्रों की पहचान की गई।
◆पुलिस के अनुसार बीते बुधवार दोपहर लगभग दो बजे मिलेनियम स्कूल साउथ सिटी पीजीआई लखनऊ के बाहर छात्र सैय्यद यासिर रहमान के साथ उसी क्लाश के छात्र ने अपने साथियों के मिलकर मारपीट कर लहूलुहान कर भाग गया। जिसमे घायल छात्र का पैर टूट गया है।घायल छात्र के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।।