गुरुवार, 8 मई 2025

आजमगढ़ : अभियान चलाकर हटाया जा रहा सरकारी जमीन से अतिक्रमण : एसडीएम।।Encroachment from government land is being removed by running a campaign: SDM||

शेयर करें:
 आजमगढ़ :
अभियान चलाकर हटाया जा रहा सरकारी जमीन से अतिक्रमण : एसडीएम ।।
।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर एसडीएम संत रंजन द्वारा प्रतिदिन  तहसील सभागार में विशेष तौर से जन सुनवाई  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोगों की विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जा रहा है । विशेष कर शासन के मंशानुसार ग्राम सभा के सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है । 
 फूलपुर उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि भूमि से संबंधित समस्याओं का टीम बनाकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा । अन्य समस्याओं  को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जा रहे हैं । जन सुनवाई  में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निस्तारण  प्रदान करना है। जनसुनवाई में , बिजली निगम,  राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, कृषि विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर लोग पहुंचे रहे । एसडीएम ने विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए । वही कई गांव में धारा 24( पत्थर नसब) के अंतर्गत चल रहे विवाद को राजस्व टीम बनाकर मौके पर ही समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । लगातार समस्याओं के निस्तारण से धीरे धीरे  तहसील में भीड़ कम हो रहे हैं । एसडीएम द्वारा प्रतिदिन की जा रही समस्याओं की सुनवाई को लेकर इसकी चहुओर चर्चा का विषय बना हुआ है । उपजिलाधिकारी सन्त रंजन का कहना है कि ग्राम सभा के सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान बिशेष रूप से शासन के मंशानुरूप से चलाया जा रहा है ।