लखनऊ :
मरीज व तीमारदार ने पर्चा में देरी होने पर किया हंगामा की तोड़-फोड़ ।
दो टूक : लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के इमरजेंसी में अपने भाई का इलाज कराने आये तीमारदारों ने सर्वर स्लो के कारण पर्चा बनने में लेट होने से हंगामा करना शुरू कर दिया और अस्पताल के भीतर तोड़फोड़ कर दिए जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने कृष्णा नगर पुलिस को दी।
विस्तार:
जानकारी अनुसार मोहनलालगंज हुल्लासखेड़ा निवासी सचिन मिश्रा अपने छोटे भाई विशाल मिश्रा का हाइड्रोसील का इलाज कराने बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे लोकबंधु अस्पताल पहुंचा था पर्चा काउंटर पर सर्वर स्लो होने के कारण मरीज का पर्चा बनने में देरी होने लगा जिसपर भाई काम में लापरवाही की बात कह अस्पताल कर्मचारियों का मोबाईल से वीडियो बनाने लगा | कर्मचारियों ने विरोध किया तो तीमारदार व मरीज आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो मरीज व तीमारदार हाथापाई पर उतारू हो गए डॉक्टरों एवं कर्मियों के साथ भी मारपीट की और इमरजेंसी ओटी में लगे दरवाजे का शीशा तोड़ दिया | अस्पताल प्रशासन द्वारा इस हंगामे की सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई | मौके पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस हंगामा कर रहे दोनों भाइयो को कस्टडी में लिया | कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्साधीक्षक की शिकायत पर दोनों भाइयो के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुँचाना एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान करने समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।