लखनऊ :
टप्पेबाज ने जेवर के बदले कंकड़ थमा हुए फरार।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड के सामने कानपुर जाने के साधन की तलाश कर रहे युवक संग टप्पेबाजी हो गई, जालसाजों ने झांसे में पहनी हुई अंगूठी व चेन लेकर कागज में कंकड़ थमा फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।
विस्तार:
कानपुर के बसंत विहार निवासी अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र स्व शिवप्रताप के अनुसार मंगलवार को वह मुंशी पुलिया से मैट्रो द्वारा आलमबाग बस स्टैंड पहुंचे और बस स्टैंड के सामने कानपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान एक व्यक्ति पास आकर कानपुर चलने के लिये पुछा । जिसपर पीड़ित राजी हो गया तभी एक अन्य युवक उनके पास आया और अपनी सरकारी गाड़ी से कानपुर चलने की बात कहा और कहा कि गाड़ी में सोना रखा है आप भी अपने पहने हुए जेवर उतार रख दे क्योकि गाड़ी में सोना पहना मना है झांसे में आये युवक अपनी चेन और अंगूठी उतार जेब में रख लिया | टप्पेबाजों द्वारा चकमा देते हुए एक लिफाफे में कंकड़ भर धोखे से उसके जेवर वाले लिफाफे बदल लिए और कंकड़ वाले लिफाफा उसे थमा फरार हो गए पीड़ित ने आलमबाग थाने पहुँच पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत की है पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी टीवी फुटेज आधार पर टप्पेबाजों की तलाश में जुटी है।