लखनऊ:
स्टंटबाज ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर हुआ घायल,इलाज के दौरान मौत।
दो टूक :लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र एलडीए कॉलोनी के शक्ति चौराहे के निकट बीते शुक्रवार की रात स्टंट कर रहे बाइक सवार दो युवकों ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गए । स्टंटबाजों की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर मे मौत हो गई । मृतक के पिता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने स्टंटबाजों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - डी1 में रहने वाले मेवालाल वर्मा की माने तो उनका 25 वर्षीय बेटा आकर्ष वर्मा 2 मई की रात करीब 10 बजे अपनी मोटर साइकिल से घर आ रहा था । इसी दौरान शक्ति चौराहे के निकट बाइक संख्या यूपी 32 एचडब्ल्यू 1343 पर सवार दो युवक स्टण्टबाजी करते हुए तेज गति से उनके बेटे की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों व स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दिखाई घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भिजवाया । घायल आकर्ष की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई । बेटे का अंतिम संस्कार कर पीड़ित पिता ने वाहन संख्या के आधार पर मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी । पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।